SwadeshSwadesh

मंत्री गोविंद सिंह की सिंधिया से मुलाकात, राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज

Update: 2019-09-02 08:00 GMT

ग्वालियर,विशेष प्रतिनिधि। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री डॉ गोविंद सिंह द्वारा रविवार को सुबह 11 बजे बिरला हाउस नई दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की गई मुलाकात से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। समझा जाता है कि इस मुलाकात में दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर सहमति बनाने के प्रयास किए गए होंगे। यद्यपि डॉ सिंह ने इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया।उन्होंने कहा कि उनकी श्री सिंधिया से काफी समय से मुलाकात नहीं हुई थी, तो आज उनसे मिलने चले गए। उन्होंने कहा कि इसे किसी तरह की राजनीतिक उठापटक से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यहां बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिग्विजय और सिंधिया खेमे में काफी रस्साकशी चल रही है।दो रोज पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से इसी सिलसिले में दिल्ली जाकर मुलाकात की थी, किंतु इसके बाद भी अभी तक अध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। यही कारण है कि कई गुटों में बंटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने-अपने चहेते को प्रदेश अध्यक्ष बनाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में अचानक डॉ सिंह की सिंधिया से मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

Tags:    

Similar News