SwadeshSwadesh

किडनी प्रत्यारोपण से चार को मिलेगा नया जीवन

आमतौर पर ऐसे मरीज जिसकी किडनी खराब हो चुकी होती है, उसे किडनी प्रत्यारोपण कराने के लिए ऐसे डोनर (किडनी देने वाले) की जरूरत होती है जिससे उसका खून का रिश्ता हो।

Update: 2018-06-30 07:59 GMT

चार परिवार कर रहे है एक दूसरे को किडनी दान

कागजी प्रक्रिया में आ रही परेशानियां

ग्वालियर | आमतौर पर ऐसे मरीज जिसकी किडनी खराब हो चुकी होती है, उसे किडनी प्रत्यारोपण कराने के लिए ऐसे डोनर (किडनी देने वाले) की जरूरत होती है जिससे उसका खून का रिश्ता हो। लेकिन इससे हटकर गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में पहली बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चार अलग-अलग परिवार जिनका आपस में खून का कोई रिश्ता नहीं है, एक दूसरे की किडनी दान कर एक नई मिसाल पेश कर रहे हंै। इस मामले में किडनी प्रत्यारोपण में कागजी प्रक्रिया के लिए गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में परिवार के लोगों ने आवेदन किया है। शुक्रवार को इन आवेदनों पर मेडीकल कॉलेज में कागजी प्रक्रिया शुरू की गई। इन परिवारों का खून का रिश्ता न होने के कारण इस प्रक्रिया की वीडियाग्राफी भी कराई गई। अगर सब कुछ सही रहा और कोई कानूनी अड़चन नहीं आई तो, किडनी दान की इस प्रक्रिया से चार लोगों को नया जीवन मिलेगा।


Similar News