SwadeshSwadesh

सिंधिया का नया पता सात, तीस जनवरी मार्ग नई दिल्ली

कांग्रेसी पहुंचने लगे मिलने

Update: 2019-07-23 08:26 GMT

ग्वालियर,विशेष प्रतिनिधि। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नया पता बिरला हाउस सात,30 जनवरी मार्ग,नई दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन के पास है। इस नए पते पर कांग्रेसी उनसे मिलने पहुंचने लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि गुना- शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से पराजय के बाद श्री सिंधिया ने दिल्ली स्थित 27, सफदरजंग का सरकारी बंगला खाली कर दिया है। अब वह बिरला हाउस के रेस्ट हाउस में पहुंच गए हैं। जिसका पता सात, 30 जनवरी मार्ग नई दिल्ली है। यहां कांग्रेसियों का उनसे मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। मिलने के लिए उन्हें लैंडलाइन दूरभाष पर अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। फिर सिंधिया एक-एक कर सभी से मिलते हैं।सोमवार को उप नेता प्रतिपक्ष चतुर्भुज धनौलिया, लतीफ खां मल्लू, और कुलदीप कौरव ने उनसे मुलाकात की। श्री धनौलिया महापौर पद के दावेदार हैं। श्री सिंधिया ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे दो-चार दिन में महापौर पद का फैसला कर लेंगे। वहीं अन्य ने जीडीए,मेला प्राधिकरण और अन्य जगह नियुक्तियों के सिलसिले में भी चर्चा की। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष इब्राहिम खां पठान, संतोष शर्मा और कैलाश चावला भी श्री सिंधिया से मिलने पहुंचे। पठान कांग्रेस कार्यालय ग्वालियर में सिंधिया से नहीं मिल पाए थे, इसलिए उन्होंने सफाई दी कि वे उस दिन इंदौर में थे।

निगम मंडलों में सिफारिशों का दौर

इसी के साथ निगम मंडल एवं प्राधिकरण में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए भी सिंधिया के पास सिफारिशों का दौर चल रहा है। क्योंकि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष पद पर पहली राजनीतिक नियुक्ति ग्वालियर के अशोक सिंह की हुई है, इसलिए सिंधिया समर्थक बेताब हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने सात महीने बीतने के बाद उन्हें कब मौका मिलेगा। इसके लिए अभी तक जो नाम उभरकर सामने आए हैं। उनमें प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, महाराज सिंह पटेल, चंद्रमोहन नागौरी, किशन मुदगल, अलबेल सिंह घुरैया, मोहित जाट, अशोक शर्मा, मोहन सिंह राठौर, बाल खांडे, अख्तर हुसैन कुरेशी, इस्माइल खान पठान आदि प्रमुख हैं।

ब्राह्मण समाज से कराई पैरोकारी

17 जुलाई को जयविलास पैलेस में सुरेंद्र शर्मा सरपंच के पक्ष में ब्राह्मण समाज के कुछ लोगों ने यह कहा कि सुरेंद्र शर्मा को देख लेना तो सिंधिया ने उल्टे सवाल कर दिया कि सुरेंद्र को क्या दिक्कत है, वह मुझे बताए?उनसे मिलने वालों में पूर्व डीएसपी शैलेंद्र पांडे,एमएल शर्मा, डॉ एसके शर्मा, भगवती शर्मा, श्री दीक्षित सहित कुछ कांग्रेस नेता शामिल र

Similar News