SwadeshSwadesh

रेत खनन शर्मनाक, मुझे उकसाने की कोशिश न करें : सिंधिया

उमंग सिंघार का बयान मैंने नहीं पढ़ा

Update: 2019-09-04 13:38 GMT

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश में चल रहे ताजा घटनाक्रम पर कुछ भी बोलने से बचते रहे। इस दौरान मीडिया ने उनसे अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान कई बार बातचीत की कोशिश की तो वे इतना ही बोले कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का निर्णय हाईकमान को करना है, जो मुझे स्वीकार होगा।वहीं अवैध रेत खनन बंद कराने का मुद्दा खड़ाकर प्रदेश सरकार बनने के सवाल पर वे बोले कि यह बेहद शर्मनाक है, हमें वचन पत्र में किए वायदे पूरे करना चाहिए। खनन मामले में जब पत्रकारों की ओर से कुछ ज्यादा ही सवाल हुए तो वे बोले कि मुझे उकसाने की कोशिश ना करें।वहीं प्रदेश के उमंग सिंघार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाने के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि मुझे नहीं मालूम उन्होंने क्या बयान दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस समय कांग्रेस में दो मुद्दे बेहद गरमाए हुए हैं। पहला मुद्दा प्रदेश अध्यक्ष के चयन का है और दूसरा हाल ही में प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर करारे प्रहार कर उनपर गंभीर आरोप लगाने का है। चूंकि श्री सिंधिया भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में है और प्रदेश में सरकार बनवाते समय उन्होंने भी अवैध रेत खनन सहित कई मुद्दे जनता के समक्ष रखे थे, इसलिए मंगलवार को ग्वालियर आगमन के दौरान मीडिया ने उनसे यही सवाल किए। रेलवे स्टेशन पर हल्की-फुल्की बातचीत में श्री सिंधिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का चयन हाईकमान को करना है और वह जो भी निर्णय लेगा, वह स्वीकार है। वही रेत खनन मुद्दे पर जरूर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के रहते अवैध खनन होना बेहद शर्मनाक है। इसे कड़ाई से रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास सहित अन्य जितने भी मुद्दे वचन पत्र में कांग्रेस ने रखे थे, उन्हें पूरा किया जाएगा। लेकिन जब उनसे मंत्री उमंग सिंघार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को घेरे जाने के सवाल किए गए तो उन्होंने कई बार सवाल सुना फिर बोले कि उनका ट्वीट अथवा बयान मैंने नहीं पढ़ा, इसलिए मैं उस पर कुछ नहीं बोलूंगा।

Tags:    

Similar News