SwadeshSwadesh

मुख्यमंत्री ने घोषित की 2300 करोड़ की सिंध परियोजना, ग्वालियर अंचल को भी मिलेगा लाभ

सिंध परियोजना तिघरा बांध से भी बड़े रूप में सामने आएगी।

Update: 2018-07-28 16:21 GMT

ग्वालियर। रतनगढ़ माता मंदिर के पास बनने वाले बांध (2300 करोड लागत की सिंध परियोजना) बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनसभा में की गयी। बहुप्रतीक्षित सिंध परियोजना के अंतर्गत बनने वाले बांध से इसका लाभ दतिया भांडेर और भिंड के अलावा ग्वालियर एवं मुरार क्षेत्र को भी मिलेगा। यह बात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वदेश से विशेष चर्चा करते हुए कही। उन्होंने बताया कि सिंध परियोजना तिघरा डैम से भी बड़े रूप में सामने आएगी। साथ ही इसको पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा। साथ ही इस बांध के बनने के बाद ग्वालियर में किसानों को भी पानी सिंचाई के लिए मिलेगा। इसका पानी डबरा, बिलौआ, पिछोर एवं मुरार क्षेत्र में भी आएगा, जिससे ग्वालियर अंचल में पानी की कमी से निजात मिल जाएगी।  


ऐसी है सिंध परियोजना 

- सिंध परियोजना के अंतर्गत बनने वाला बांध 22 मीटर ऊंचा 15 मीटर चौड़ा होगा।

- लगभग ढाई मिलियन घन मीटर पानी का स्टोरज किया जा सकेगा।

- डैम के जरिए तीन जिलों को सिंचाई के लिए पानी देने का प्रयास।

- पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

- हाई लेवल के निर्देशन में होगा काम।

Similar News