SwadeshSwadesh

विंबलडन में ग्वालियर के आयुष्मान का शानदार प्रदर्शन

Update: 2019-08-16 15:00 GMT

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। टेनिस के उभरते खिलाड़ी आयुष्मान अरजरिया ने ग्वालियर के इतिहास में विंबलडन टेनिस के खेल मैदान में अपनी धाक से सबको अचरज में डाल दिया।अंडर-14 में दोहरा शानदार प्रदर्शन किया। वे डबल्स के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे, वहीं एकल में प्री क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया।

Full View

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के टेनिस इतिहास में अभी तक यहां से कोई भी टेनिस खिलाड़ी विंबलडन खेलने नहीं गया है।पूर्व वरिष्ठ आईएएस अखिलेंदु अरजरिया के नाती एवं टेनिस खिलाड़ी प्रफुल्ल अरजरिया के भतीजे आयुष्मान अरजरिया ने जूनियर विंबलडन तक पहुंचकर ग्वालियर का नाम रोशन किया। एकल में वह दो राउंड जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे।पहले राउंड में उन्होंने सरे के जे केवांस और दूसरे राउंड में कैंट के इंगुस होवार्ड को पराजित किया। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें इंग्लैंड के काइरान मेगिगे ने 6-1,6-2 से पराजित किया।वहीं डबल्स में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। भारत से इस टूर्नामेंट में मात्र दो खिलाड़ी जूनियर विंबलडन खेलने गए हैं।

Similar News