SwadeshSwadesh

लॉकडाउन का पालन करा रहे एसपी नवनीत भसीन अपना रहे हैं ये दिनचर्या... जानिए

Update: 2020-03-28 09:30 GMT

ग्वालियर/वेब डेस्क। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशवासी प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किये गए लॉकडाउन का पालन कर रहा है।  लॉकडाउन के चलते देशभर में लोग घरों में रहकर स्वास्थ्य अधिकारीयों के निर्देशों का पालन कर रहे है। वही पुलिस प्रशासन से जुड़े पुलिस विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन पालन कराने में जुटे हुए है। 

Delete Edit

लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारी कैसी दिनचर्या अपना रहें है और किस प्रकार खुद को कोरोना से बचा रहे है।  यह जानने के लिए हमारी टीम ने शहर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से बात की , उन्होंने बताया की - " मैं सुबह 6 बजे उठकर सबसे पहले वायरलेस सेट पर आता हूँ। इसके बाद ट्रफिक और थानों में पदस्थ पुलिस फोर्स को सब्जी मंडी एवं मुख्य बाजारों में भेजता हूँ। सुबह 9 बजे घर से नकल जाता हूँ और रात 10 बजे तक घर लौटता हूँ। मैंने इन दिनों अपना कमरा अलग कर लिया है।  रात को कैम्प ऑफिस में ही जाता हूँ। इस समय मैंने अपना वाशरूम भी अलग कर लिया है।  यहीं नहाने के बाद मैं कैम्प ऑफिस में मोबाइल और वायरलेस को सेनिटाइज करता हूँ। यही बने एक कमरे में सोता हूँ। दोनों बेटियां भी कोरोना को लेकर जागरुक है।  इसलिए घर में रहकर भी वाट्सएप वीडियोकॉल से बात करती है।  दोपहर का खाना भी कैंप ऑफिस में ही लेता हूँ।    

Tags:    

Similar News