SwadeshSwadesh

चेम्बर उपाध्यक्ष पारस जैन पर कसा शिकंजा, बहुमंजिला इमारत पर नजर

प्रशासन की साढ़े नौ घंटे में ताबड़तोड़ कार्रवाई

Update: 2019-12-20 08:55 GMT

=पूर्व पटवारी से मुक्त कराई 70 करोड़ की 9 बीघा शासकीय भूमि

=उटीला से पन्द्रह बच्चें सहित 52 बंधुआ मजदूर कराए मुक्त

ग्वालियर/वेब डेस्क। शहर में माफियाओं के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई बीघा शासकीय भूमि को मुक्त कराने में सफलता हासिल की। इसके लिए सुबह से शुरू हुई कार्रवाई देर शाम चेम्बर के उपाध्यक्ष पारस जैन द्वारा गोले का मंदिर क्षेत्र में अपने घर से लगी करीब एक बीघा भूमि की मुक्ति के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान जेबी मंघाराम फैक्ट्री के सामने सेवानिवृत्त पटवारी भगवान सिंह यादव व उनके परिवार के लोगों से करीब 70 करोड़ की 9 बीघा शासकीय भूमि मुक्त कराया जाना प्रमुख है। जिस पर उनका भतीजा गार्डन और गैराज सहित अन्य दुकानों का संचालन कर रहा था। इसी गैराज में हरियाणा की गाडिय़ां रखी देख जिलाधीश ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एम.पी. सिंह को बुला कर जांच के निर्देश दिए। इस पर श्री सिंह ने एक तीनों गाडिय़ों का पंचनामा बना कर एक गाड़ी को जब्त किया। इसी के साथ वहां एक रियासत काल की कोठी भी यादव परिवार से मुक्त कराई गई, जिसे अब महिला एवं बाल विकास विभाग को दिया जाएगा। इसके पहले जिलाधीश अनुराग चौधरी, निगम आयुक्त संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने गोले का मंदिर से हजीरा क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान मंगाराम फैक्ट्री के बाहर भारी गंदगी देख दो लाख, गैराज संचालक पर दो लाख एवं हजीरा कलारी पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह बहोड़ापुर क्षेत्र में विभिन्न जगहों से रेत का जखीरा एवं वाहनों की जब्ती की गई। लधेड़ी स्थित अवैध रूप से बने दो मंजिला मकान को गिराया गया। इधर जिलाधीश के निर्देश पर उटीला से एक ईट भट्टे पर जबरन बंधक बना कर मजदूरी कराए जाने पर 52 बंधुआ मजदूरो को मुक्त कराया गया, जिसमें 15 बच्चे भी शामिल हैं। इसी के साथ ही जिलाधीश ने हजीरा चौराहे पर चिरोंजी लाल शिवहरे द्वारा बनाए जा रहे तानसेन प्लाजा की जांच के निर्देश निगम आयुक्त को दिए हैं। उधर कम्पू थाना पुलिस ने शातिर सटोरिया माइकल उर्फ शाहिद को निंबालकर की गोठ में सट्टा खिलाने पर गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।

पारस के लिए नहीं आया चेम्बर

नगर निगम ने वैसे तो कारोबारी एवं चेम्बर के उपाध्यक्ष पारस जैन के स्वामित्व के चेतकपुरी मार्ग स्थित बहुमंजिला इमारत पर नजर दौड़ाई थी, किन्तु वहां की जगह श्री कृष्ण एवं आदर्श कॉलोनी के बीच शासकीय भूमि पर बनी उनकी कोठी को निशाने पर ले लिया। यहां आम रास्ते पर करीब एक वीघा क्षेत्रफल खाली कराया गया। इस दौरान श्री जैन वहां विरोध करते दिखे, किन्तु उनके पक्ष में चेम्बर का कोई पदाधिकारी व सदस्य मौके पर नहीं आया। इसके पीछे कारण यह माना गया कि दो रोज पहले ही चेम्बर के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी, जिसमें जिलाधीश ने उन्हें स्पष्ट कह दिया था कि शासकीय भूमि घेरने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। यहां लगभग डेढ़ घंटे कार्रवाई चली, जिससे कॉलोनी में दहशत का वातावरण रहा। 

Tags:    

Similar News