SwadeshSwadesh

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने चलाया जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाए फायदे

Update: 2018-08-19 06:00 GMT

ग्वालियर। केंद्र सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चुने गए 100 स्मार्ट शहरों को इसके अभियान का हिस्सा बनाया है। इन शहरों में प्रतियोगिता के लिए स्मार्ट सिटी डिजिटल भुगतान अवार्ड 2018 लांच किया गया है। इसी अभियान के तहत रविवार को ग्वालियर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कार्पोरेशन के तत्वावधान में महाराज बाड़े और छत्री मंडी में नुक्कड़ नाटक के आयोजन किये गए। "उजाले की ओर" नाम के इस नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने शहर के लोगों को डिजिटल भुगतान के फायदे बताये। हास्य व्यंग के साथ इम्पेक्ट थियेटर एंड आर्ट समिति के कलाकारों ने डिजिटल भुगतान को रोजमर्रा की जिंदगी में कैसे अपनाएं, इसकी जानकारी नागरिकों को दी। कलाकारों ने जिस ढंग से डिजिटल भुगतान को समझाया उसे लोगों ने बहुत पसंद किया इस मौके पर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कार्पोरेशन के अधिकारी और कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद थे। अभियान के तहत वॉलेंटियर्स ने दुकानदारों को डिजिटल भुगतान के तरीके और फायदे भी बताये। 

Similar News