SwadeshSwadesh

भागवत कथा में बालयोगी सुखदेव जी ने सुनाई कृष्ण जन्म की कथा

रेलवे स्टेशन पार्सल के पीछे खड़े गणपति मंदिर पर चल रही है भागवत, कथा सुनने उमड़ रही भीड़

Update: 2018-12-28 12:23 GMT

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पार्सल ऑफिस के पीछे खड़े गणपति मंदिर पर आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन आज कृष्ण जन्म की कथा सुनाई गई। अयोध्या से आये कथावाचक बालयोगी सुखदेव जी महाराज ने भगवान अपने मधुर कंठ से संगीतमयी कथा का पान श्रोताओं को कराया।

ब्रह्मलीन श्री शिवगिरि महाराज (तिघरा वाले) के आशीर्वाद से एवं श्री शान्तिगिरि महाराज (गुरु महाराज) के सानिध्य में परीक्षित सुशीला गोस्वामी और सुरेश गोस्वामी द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। अपरान्ह 11 बजे से चार बजे तक आयोजित की जा रही भागवत कथा का शुभारम्भ 25 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ हुआ। शुक्रवार को बालयोगी सुखदेव जी महाराज ने देवकी विवाह से लेकर कृष्ण जन्म की कथा को विस्तार से सुनाया। भागवत कथा सुनने के लिए दूर दूर से लोग पहुँच रहे हैं। इस संगीतमयी भागवत कथा का समापन 31 दिसंबर को होगा और 01 जनवरी को प्रसादी वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।  

Similar News