SwadeshSwadesh

विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है आयुष्मान भारत: शेजवलकर

Update: 2019-11-13 09:22 GMT

ग्वालियर, न.सं. आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आम लोगों के लिए चलाई गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को गंभीर बीमारी जैसे किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट का ऑपरेशन, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी सहित कई प्रकार की जटिल बीमारियों का इलाज नि:शुल्क मिल रहा है, जो उनके लिए संभव नहीं था। यह बात सांसद विवेक शेजवलकर ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर जिला अस्पताल मुरार में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में कही। सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 4800 लोगों का इलाज हुआ है, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। श्री शेजवलकर ने जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना का लाभ लेने वाले लोगों से मुलाकात की और बताया कि इस योजना के दायरे में शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ ग्वालियर शहर के 11 बड़े अस्पताल भी शामिल हैं, जिनमें आप नि:शुल्क उपचार करा सकते हैं। जिला अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत भर्ती हुए मरीजों के परिजनों से बाहर से दवाएं मंगाए जाने पर सांसद श्री शेजवलकर ने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही उपस्थित चिकित्सक डॉ. डी.के. शर्मा, डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ. राजवीर राजपूत, डॉ. पी.के. गर्ग को मरीजों को तुरंत लाभ देने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News