SwadeshSwadesh

अब अनुराग चौधरी को बनाया ग्वालियर कलेक्टर

Update: 2019-03-05 10:23 GMT

भोपाल/ग्वालियर स्वदेश वेब डेस्क। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश आज जारी किया हैं। पत्र अनुसार ग्वालियर कलेक्टर को बदल दिया गया है। 2010 बैच के IAS अनुराग चौधरी को ग्वालियर कलेक्टर बनाया है, वहीं वर्तमान ग्वालियर कलेक्टर भरत यादव को उर्जा विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया है। दूसरे आदेश में सचिव, राजस्व मंडल, ग्वालियर को बदला गया है। 

सत्ता संभालने के चौथे दिन ही 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी थी। तब ग्वालियर कलेक्टर अशोक वर्मा को हटाकर भरत यादव को ग्वालियर जिले की कमान दी थी, लगभग 2 माह बाद ग्वालियर कलेक्टर को बदल दिया गया है । इसके साथ ही ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर प्रदीप शर्मा को हटाकर वर्तमान दतिया डिप्टी कलेक्टर राघवेन्द्र पांडे को ग्वालियर डिप्टी कलेक्टर बनाया है।   

श्री विनोद कुमार शर्मा को अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय से सचिव, राजस्व मंडल, ग्वालियर बनाया गया है। श्री सुरेश कुमार आईएएस 2010 बैच को सचिव राजस्व मंडल, ग्वालियर से प्रबंध संचालक औद्योगिक केंद्र विकास निगम, ग्वालियर बनाया गया है। 

Similar News