SwadeshSwadesh

29 को भारतीय जनता युवा मोर्चा देश भर में मनाएगा शौर्य दिवस

Update: 2018-09-26 16:25 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। एक साल पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी । सेना के इस पराक्रम को याद करने और भारतीय सेना के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में शौर्य दिवस मनाने का निर्णय लिया है।इसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा को सौंपी गई है। शौर्य दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। ग्वालियर के सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

श्री तोमर ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की नेता बनने के लिए कोई शॉर्टकट राजनीति में नहीं है। उन्होंने कहा कि शॉर्टकट से पद तो प्राप्त किया जा सकता है लेकिन प्रतिष्ठा नहीं । श्री तोमर ने कहा राजनीति में भीड़ तंत्र आवश्यक नहीं है बल्कि जरूरी है आदर्श तंत्र की। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने काम और चरित्र से आदर्शवादी हैं तथा जनता में आपके विचारों की स्वीकार्यता है तो आप जनता का नेतृत्व कर सकते हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए कहा कि इन सभी ने अपने आदर्श और परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी को इस ऊंचाई तक पहुँचाया।  

Similar News