SwadeshSwadesh

भाजपा ने मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ व प्रकल्प प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किये

चुनावों को देखते हुए संगठन को मजबूती देने सौंपी जिम्मेदारियां

Update: 2018-08-29 13:25 GMT

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए संगठन को मजबूती देने के लिए पार्टी नेतृत्व ने स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारियां दी है। भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ ने मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ और प्रकल्प के प्रभारी और सहप्रभारी बनाए हैं। नई व्यवस्था के अंतर्गत रामेश्वर भदौरिया को भगत सिंह मंडल का प्रभारी, सोनू मंगल को सहप्रभारी, राकेश गुप्ता को रामकृष्ण मंडल का प्रभारी, हरिसिंह तोमर को सह प्रभारी, महेश उमरैया को सावरकर मंडल का प्रभारी, देवेंद्र पवैया को सहप्रभारी, शरद गौतम को पं दीनदयाल मंडल का प्रभारी, श्रीमती रीना सोलंकी को सहप्रभारी, अशोक जादौन को हेमूकालानी मंडल का प्रभारी,प्रमोद खंडेलवाल को सहप्रभारी, कमल माखीजानी को विवेकानंद मंडल का प्रभारी, गीता बडौरी को सहप्रभारी, कनवर मंगलानी को दुर्गादास मंडल का प्रभारी, गजेंद्र राठौर को सहप्रभारी, श्रीमती रेखा धौलाखण्डी को लक्ष्मीबाई मंडल का प्रभारी, राकेश खुरासिया को सहप्रभारी और श्रीमती सुनीता शिवहरे को कोटेश्वर मंडल का प्रभारी और दीपक शर्मा को सहप्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा एवं मछुआ प्रकोष्ठ का प्रभारी महेश उमरैया को बनाया गया है जबकि सहप्रभारी हरीश मेवाफरोश को बनाया गया है। पिछडा वर्ग मोर्चा एवं सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी अशोक जादौन होंगे जबकि श्रीमती कमला सोनी सह प्रभारी होंगी ,अल्पसंख्यक मोर्चा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रभारी कमल माखीजानी होंगे इसके सहप्रभारी आशीष मल्होत्रा होंगे, किसान मोर्चा के प्रभारी शरद गौतम होंगे वहीँ सहप्रभारी राजू सेंगर होंगे। महिला मोर्चा की प्रभारी श्रीमती सुनीता शिवहरे को बनाया गया है जबकि श्रीमती रेखा धौलाखण्डी और दीपक शर्मा को सहप्रभारी बनाया गया है। रामेश्वर भदौरिया को युवा मोर्चा एवं विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है जबकि विवेक शर्मा सहप्रभारी होंगे। व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रमोद खंडेलवाल होंगे जबकि सहप्रभारी सोनू मंगल को बने गया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के प्रभारी राकेश गुप्ता होंगे और सहप्रभारी राकेश खुरासिया होंगे। सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रभारी चंद्रप्रकाश गुप्ता को बने गया है जबकि सहप्रभारी विनोद शर्मा होंगे। चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ राकेश रायजादा होंगे वहीँ सहप्रभारी डॉ वीके जैन होंगे, खेल एवं झुग्गी झोपडी का प्रभारी कनवर मंगलानी को बनाया गया है सहप्रभारी होंगे देवेंद्र पवैया पवैया, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ  की प्रभारी श्रीमती नीता सिंघल को बनाया गया है जबकि सहप्रभारी श्रीमती रीना सोलंकी होंगी, स्वच्छता अभियान प्रकल्प के प्रभारी गजेंद्र राठौर होंगे, सहप्रभारी श्रीमती गीता बडौरी होंगी, आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी सुभाष शर्मा होंगे और सहप्रभारी सोनू त्रिपाठी होंगे, पुस्तकालय एवं लेखन विभाग के प्रभारी गोपाल गांगिल होंगे जबकि सहप्रभारी नरेंद्र सिरकवार होंगे।

इसके अलावा संभागीय संगठन मंत्री श्री बरुआ की सहमति से जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने सुभाष शर्मा को जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख बनाया हैं और लक्ष्मीचंद्र ठक्कर, अजय बंसल, आरपी चोपडा, राजू ककुरेजा को जिला कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।   

Similar News