SwadeshSwadesh

आदर्श विकास समिति ने नीतू और शिवानी का विवाह संपन्न कराया

neetu and shivani marriage

Update: 2019-12-24 00:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। गरीब परिवार की कन्याओं का नि:शुल्क विवाह कराना या कन्यादान करना पुण्य का कार्य है। यह अवसर केवल किस्मत वालों को ही मिलता है। इसी क्रम में आदर्श विकास समिति के 16 सदस्यों ने आदर्श पार्क दीनदयाल नगर में रविवार को नीतू जाटव पड़ाव व शिवानी शाक्य नदी पार टाल का नि:शुल्क विवाह कराया। समिति द्वारा पिछले 11 वर्षों से प्रतिवर्ष दो कन्याओं का नि:शुल्क विवाह कराया जा रहा है। समिति द्वारा अब तक 22 कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। इस समिति के सदस्य वर्ष भर प्रतिदिन 20-20 रुपए जोडक़र जो धनराशि एक वर्ष में एकत्रित करते हैं, उससे यह विवाह संपन्न होता है। विवाह के अवसर पर इन कन्याओं को गृहस्थी का पूरा सामान उपहार स्वरूप दिया गया। साथ ही 21 वरिष्ठ नागरिकों का सपत्निक सम्मान किया गया। कन्याओं के विवाह का खर्चा समिति के सदस्य महेश खण्डेलवाल, डॉ. अरविन्द मित्तल, राजीव कोठारी एवं जी.डी. गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने उठाया। इस मौके पर प्रीतिभोज का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज, विधायक मुन्नालाल गोयल एवं पार्षद जबर सिंह भी उपस्थित हुए और वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। समिति द्वारा सर्दी के इस मौसम में गायों को कंबल ओढ़ाने का भी पुनीप कार्य किया जा रहा है, अब तक 301 गायों को कंबल ओढ़ाए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News