मप्र में आज से शुरू हुई सीखो-कमाओ योजना, जानिए कैसे करें आवेदन और कितना मिलेगा स्टाइपेंड ?

युवाओं को कौशल विकास के साथ ही लर्न एंड अर्न की तर्ज पर ऑन जॉब ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड मिलेगा।

Update: 2023-07-04 13:00 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए 'सीखो-कमाओ योजना'  की शुरुआत की। इस योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा।  इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में एक लाख युवाओं को रोज़गारोन्मुखी कौशल में प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है। आवश्यकतानुसार लक्ष्य को बढ़ाया जाएगा।इस योजना के तहत ट्रेनिंग देने के लिए 10608 प्रतिष्ठानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आइए जानते है इस योजना से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य - 

क्या है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना-

युवाओं को कौशल विकास के साथ ही लर्न एंड अर्न की तर्ज पर ऑन जॉब ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड मिलेगा।  इस योजना के तहत युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ कमाई कर सकेंगे। 

आवेदन के लिए पात्रता - 

  •  18 से 29 साल की आयु होना अनिवार्य 
  •  मप्र का मूल निवासी हो  
  • 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च है

स्टाईपेंड पाने की योग्यता - 

  • 5वीं से 8वीं पास युवा को 8 हजार,
  • 12वीं और आईटीआई पास को 8500, 
  • 12वीं और डिप्लोमा वाले को 9000, 
  • ग्रेजुएशन या पीजी करने वाले को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा।   

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन - 

  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन भरे जा सकेंगे 
  •  इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट http://mmsky.mp.gov.in पर जाना होगा।  
  • यहाँ ओपन विंडो में अपना समग्र आईडी दर्ज करें।  
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी,इसे वेरिफाई करें।  
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने सभी जानकारी स्वत: आ जाएगी. इसके बाद आवेदन सबमिट करें.
  • आवेदन समिट के बाद यूजरनेम और पासवर्ड आएगा।  
  • इसके बाद आपको अपनी शैक्षिणक योग्यता और डॉक्युमेंट दर्ज करनी होंगी। 
  • आवेदक यहां ट्रेनिंग लेना चाहता है, वह जगह भी चुन सकता है।  
Tags:    

Similar News