MP में 5 दिन तक बच्चों की मौज, 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक विंटर वेकेशन, टीचरों की भी छुट्टी

एमपी में स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों के लिए नए साल से पहले बड़ी खबर सामने आई है। प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

Update: 2025-12-28 14:15 GMT

भोपालः मध्यप्रदेश में शीतकालीनअवकाश घोषित कर दी है। राज्य शासन के निर्देश के अनुसार इस साल विंटर वेकेशन को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। इसमें बच्चों और शिक्षकों के लिए 31 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 अवकाश घोषित किया गया है।

इन निर्धारित तारीखों के दिनों में विद्यालय पूर्णता बंद रहेंगे। विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी टीचरों की भी छुट्टी रहेगी। इसके संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है| इससे अलग- अलग बोर्डों से संबद्ध स्कूलों पर लागू होने से छुट्टियों को लेकर असमंजस समाप्त हो गया है।

स्कूलों को सख्त निर्देश

इस बार सरकार ने छुट्टियों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदेश के सभी स्कूल शासन द्वारा तय की गई छुट्टियों का ही पालन करें। दरअसल, पहले कुछ स्कूल अपने अनुसार छुट्टियों की तारीख तय कर लेते थे। लेकिन अब सरकार की सख्ती के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा। सरकार ने कहा कि कोई भी स्कूल 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 से अधिक हॉलिडे नहीं बढ़ा सकता है।

पूरे प्रदेश में एक जैसी छुट्टी से मिशनरी के बदले नियम

शिक्षा विभाग के इस निर्णय से सभी स्कूलों के छात्रों के साथ, टीचर्स और पैरेंट्स को लाभ होगा। सरकार के सख्त नियम के बाद से कोई बोर्ड अलग से छुट्टी नहीं देगा। इसके चलते प्रदेश के मिशनरी स्कूलों ने भी अपने छुट्टी के पैटर्न में बदलाव कर लिया है। अब वह भी 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक हॉलिडे देंगे।

दरअसल, राज्य में बड़ी संख्या में मिशनरी स्कूल और सीबीएसई स्कूल हैं। ये स्कूल पहले हर साल 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक विंटर वेकेशन दे देते थे। इससे कुछ स्कूल बंद रहते थे तो वहीं कुछ खुल जाते थे। लेकिन अब किसी तरह का भ्रम नहीं होगा।

Tags:    

Similar News