भोपाल में ईरानी डेरे में कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमला, 10 महिलाओं सहित 34 गिरफ्तार
भोपाल के ईरानी डेरे में हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पहुंची पुलिस से झूमाझटकी व पत्थरबाजी हुई। 34 आरोपी गिरफ्तार।
भोपालः मध्य प्रदेश में भोपाल शहर के ईरानी डेरे में रविवार सुबह तनाव फैलनै का मामला सामने आया। इलाके में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए झूमाझटकी और पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ना पड़ा। इस मामले में 10 महिलाएं और 24 पुरुष समेत कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस के अनुसार, निशातपुरा थाना क्षेत्र के ईरानी डेरे में रहने वाले कुछ युवकों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। युवकों के खिलाफ शहर और आसपास के जिलों में लगातार आपराधिक वारदात करने की शिकायत मिल रही थी। इसी बीच पुलिस हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पहुंची थी तो धक्का-मुक्की हुई।
सर्चिंग के दौरान पुलिस पर पथराव
रविवार को पुलिस की टीम जब हिस्ट्रीशीटर राजू को पकड़ने उसके ठिकाने पर पहुंची थी। इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने घरों की तलाशी शुरू की, तो पहले महिलाओं ने विरोध करते हुए रास्ता रोक लिया। कुछ ही देर में पुरुष भी मौके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने लगे।
पुलिस ने हल्के बल का किया उपयोग
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। बलवा और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में 24 पुरुष और 10 महिलाओं को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के ठिकानों से एक नकली पिस्तौल, 21 दोपहिया वाहन और 51 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस के सीनियर अधिकारी के अनुसार, ईरानी डेरे के कुछ बदमाश नकली पुलिस बनकर ठगी, मोबाइल और चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देते थे। कार्रवाई के दौरान काला ईरानी के घर से एक नकली पिस्तौल बरामद हुई, जिसका इस्तेमाल वह लोगों को डराने-धमकाने में करता था। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।