SwadeshSwadesh

मप्र ने पड़ोसी राज्यों के साथ बस परिवहन पर 15 मई तक लगाया प्रतिबंध

Update: 2021-05-07 14:30 GMT

भोपाल। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए शिवराज सरकार ने पड़ोसी राज्यों से यात्री बसों के संचालन अब सात मई से बढ़ाकर 15 मई तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से परिवहन विभाग ने यह कदम उठाया है। इसके लिए विभाग ने शुक्रवार के नए आदेश जारी कर दिए। इसके तहत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्‍थान और महाराष्ट्र से न तो कोई यात्री बस मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर सकेगी और ना ही यहां से कोई बस इन राज्‍यों के लिए जा सकेगी।

अधिकारिक तौर पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए पड़ोसी राज्यों से बसों की आवाजाही को पूरी तरह रोका गया है। यह प्रतिबंध अभी सात मई तक था लेकिन कोरोना कर्फ्यू की अवधि 15 मई तक बढ़ाए जाने के कारण बसों के परिवहन पर भी रोक बढ़ा दी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिबंध का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए आदेश आज दिनांक को जारी कर दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News