धर्मेंद्र राजपूत अभाविप मध्यभारत प्रांत अध्यक्ष दोबारा निर्वाचित
प्रांत मंत्री के रूप में संदीप वैष्णव निर्वाचित
धर्मेंद्र राजपूत अभाविप मध्यभारत प्रांत अध्यक्ष दोबारा निर्वाचित
भोपाल । धर्मेंद्र राजपूत (शिवपुरी) देश के अग्रणी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्यभारत प्रांत के प्रांत अध्यक्ष पुनःनिर्वाचित और संदीप वैष्णव (ग्वालियर) प्रांत मंत्री के रूप में सत्र 2023 -24 हेतु निर्वाचित हुए हैं। यह घोषणा आज अभाविप मध्यभारत प्रांत कार्यालय भोपाल से की गई।
अभाविप के प्रांत कार्यालय से आज निर्वाचन अधिकारी डॉ. दीपक पालीवाल द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनों पदों का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा एवं दोनों पदाधिकारी दिनांक 7 से 10 दिसंबर 2023 को आयोजित अभाविप के 69 वे राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में ही संपन्न होने वाले 56 वे प्रांत अधिवेशन में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
धर्मेन्द्र राजपूत यूनिवर्सिटी इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी (आर.जी.पी.वी) शिवपुरी में मेकेनीकल इंजीनियर विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत है। आपके विभिन्न शोध पत्र प्रकाशित हुये है एवं तकनीकि शिक्षा के विभिन्न विषयों पर आपका अध्ययन है। सन् 2009 से आप विधार्थी परिषद में सक्रिय कार्यकर्ता है, विधार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुये उज्जैन नगर उपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिला प्रमुख, विभाग प्रमुख, प्रांत उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, मध्यभारत प्रांत उपाध्यक्ष जैसे विभिन्न दायित्वों का आपने निर्वहन किया है। सत्र 2022-23 में आप प्रथम बार प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे, सत्र 2023-24 हेतु आप पुनः प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
संदीप वैष्णव, आपकी शिक्षा उज्जैन के माधव विज्ञान महाविद्यालय से एमएससी तक हुई है। विद्यार्थी परिषद से आपका संपर्क 2013 से है तथा 2018 से आप पूर्णकालिक कार्यकर्त्ता हैं। पूर्व में आपने महाविद्यालय उपाध्यक्ष, महाविद्यालय प्रमुख, भाग उपाध्यक्ष, भोपाल में भाग संगठन मंत्री, भोपाल महानगर संगठन मंत्री के दायित्व का निर्वहन किया है। वर्तमान में आप ग्वालियर विभाग के विभाग संगठन मंत्री है। आपका केंद्र ग्वालियर है। संगठन कार्य में विभिन्न नवाचार के माध्यम से कार्यविस्तार में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आप सत्र 2023-24 हेतु अभाविप मध्यभारत प्रांत के प्रांत मंत्री निर्वाचित हुए हैं।