Earthquake Alert: मोबाइल पर आसानी से मिल जाएगा आपको भूकंप का अलर्ट, ऐसे इनेबल कर बचा सकेंगे अपनी जान

आप अपने मोबाइल फोन के जरिए ही भूकंप की खतरे को भाप सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल में कुछ सेटिंग करनी होगी चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Update: 2025-03-02 17:14 GMT

Earthquake Alert: आए दिन भूकंप की खबरें सामने आती रहती है हर किसी को तैयार रहना जरूरी है। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अचानक भूकंप से हर कोई अपने आप को बचा नहीं सकता लेकिन पहले से ही इसका अलर्ट मिल जाए तो जान बचाना मुमकिन हो जाता है। आप अपने मोबाइल फोन के जरिए ही भूकंप की खतरे को भाप सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल में कुछ सेटिंग करनी होगी चलिए जानते हैं इसके बारे में।

जानें स्मार्टफोन में कैसे काम करती है ये तकनीक

भूकंप को लेकर स्मार्टफोन में पहले ही अलर्ट मिल जाता है। दरअसल कई फोन में मूवमेंट सेंसर लगे होते हैं इस सेंसर्स को एक्सेलेरोमीटर कहते हैं. यह हल्की कंपन को भी महसूस कर सकते हैं. जब एक ही जगह में कई फोन एक साथ कंपन महसूस करते हैं. ऐसे में वे डेटा एक सेंट्रल सर्वर को भेजते हैं। यहां पर भूकंप होता है तो सर्वर प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अलर्ट भेजता है. ऐसे में आपको पर्याप्त समय मिल जाता है, जिससे सुरक्षित रख सकते हैं।

2023 में इस तकनीक ने किया था विस्तार

आपको बताते चलें कि, सितंबर 2023 में इस सिस्टम को भारत में भी एक्सपैंड किया गया था. यह सिस्टम एंड्रॉइड फोन को छोटे भूकंप डिटेक्टर में बदल देता है।एक्सेलेरोमीटर से जमीन में हलचल का पता चलता है. यह डेटा गूगल के भूकंप डिटेक्शन सर्वर पर भेजा जाता है।

Tags:    

Similar News