दो आईएएस अधिकारियों का तबादला: योगी सरकार ने एक अफसर का तबादला रोका...
आईएएस अधिकारी अनीता यादव जो की प्रतीक्षारत सूची में थीं, उन्हें यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।
लखनऊ। योगी सरकार ने एक बार फिर गुरुवार को आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इस बार दो अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं और एक अफसर का ट्रांसफर फिलहाल रोका गया है। जिन 2 अफसरों का ट्रांसफर हुआ है उसमें एक अफसर अयोध्या के हैं, उन्हें जौनपुर भेजा गया है।
आईएएस अधिकारी अनीता यादव जो की प्रतीक्षारत सूची में थीं, उन्हें यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। वहीं, संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर मृणाली अविनाश जोशी का मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर के पद पर किया गया स्थानांतरण रोका गया है।
वह फिलहाल संयुक्त मजिस्ट्रेट गोरखपुर की जिम्मेदारी संभालेंगी। इसी तरह, अयोध्या के संयुक्त मजिस्ट्रेट ध्रुव खाडिया को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है।