SwadeshSwadesh

तीरथ सिंह के बाद ममता की कुर्सी पर इस फैसले से मंडरा रहा संवैधानिक संकट !

Update: 2021-07-03 13:55 GMT

कोलकाता। उत्तराखंड में सियासी हलचल के बाद सांसद तीरथ सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी पर भी 'संवैधानिक संकट' मंडराने के सवाल उठने लगे है। रावत ने जिस तरह के संवैधानिक संकट के कारण इस्तीफा दिया है।  माना जा रहा है की बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।  

बता दें की ममता बनर्जी भी रावत की तरह विधानसभा की सदस्य नहीं है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद चार मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। ऐसे में उन्हें 6 माह के अंदर विधानसभा सदस्य बनना जरुरी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने एक विधायक से इस्तीफा दिलाकर भवानीपुरा सीट खली करा ली है, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के चलते निर्वाचन आयोग ने सभी चुनावों को रद्द कर दिया है। ऐसे में समय रहते आयोग 4 नवंबर तक चुनाव नहीं कराता है तो ममता के लिए संकट खड़ा हो सकता है और उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है।  

Tags:    

Similar News