Walky Talkie Sale: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगा अब वॉकी-टॉकी, भारत-पाक टेंशन के बीच सरकार का फैसला
सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ऑनलाइन वॉकी-टॉकी की बिक्री पर बैन लगाया है।
Walky Talkie sale Ban: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है वहीं पर इस टेंशन के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जहां पर सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने ऑनलाइन वॉकी-टॉकी की बिक्री पर बैन लगाया है। इस फैसले को लेकर सरकारी ई-कॉमर्स वेबसाइट को नोटिस भेजकर वॉकी-टॉकी जैसी डिवाइसेज की सेल रोकने का आर्डर दिया है।
जानिए सरकार ने क्यों लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, CCPA ने सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए वॉकी टॉकी की बिक्री को रोकने का फैसला किया है। CCPA ने इसके पीछे की वजह यह बताई है कि, वॉकी-टॉकी जैसी चीजें बिना लाइसेंस के बेची जा रही थीं, जो कि वायरलेस कम्युनिकेशन नियमों के खिलाफ है. ये डिवाइसेज आसानी से गलत हाथों में जा सकती हैं। इस वजह से नेशनल सिक्योरिटी के लिए फैसला लिया है।
बिना लाइसेंस के इस्तेमाल नहीं होगी डिवाइसेज
आपको बताते चलें कि, वॉकी टॉकी की सेल को रोकने संबंधी फैसले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। इसके तहत कहा है कि, मार्केट में ऐसे कई सारी डिवाइसें ऐसी बिक रहीं हैं, जिनकी फ्रिक्वेंसी के बारे में जानकारी नहीं है. उनका लाइसेंस है या फिर वह बिना लाइसेंस के बिक रहे हैं जिनसे भारत और पाकिस्तान के बीच खतरा है।