UP Board Result 2025: 15 अप्रैल नहीं इस तारीख तक घोषित हो सकेंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे, अफवाहें नहीं दें ध्यान

10वीं-12वीं के छात्रों को अपने परिणामों का इंतजार है जो बोर्ड की साइट पर टकटकी लगाए बैठे। छात्रों की परेशानी को कम करते हुए बोर्ड ने हिंट दिया है।

Update: 2025-04-14 13:09 GMT

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश के बोर्ड परीक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे को लेकर अपडेट सामने आई है जहां पहले खबर थी कि 15 अप्रैल को नतीजे घोषित हो सकते हैं लेकिन यह महज एक अफवाह है। 10वीं-12वीं के छात्रों को अपने परिणामों का इंतजार है जो बोर्ड की साइट पर टकटकी लगाए बैठे। छात्रों की परेशानी को कम करते हुए बोर्ड ने हिंट दिया है।

20 अप्रैल तक जारी हो सकते हैं परिणाम

आपको बताते चलें कि , उत्तरप्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर यूपी बोर्ड ने हिंट दिया है। जहां पिछले साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था। जिसके मुताबिक बोर्ड ने परिणाम घोषित करने की तारीख इसके आसपास की ही तय की है। बोर्ड की ओर से नतीजों की तारीख तय करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. जैसे ही शासन से मंजूरी मिलेगी, रिजल्ट डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा। बताया जा रहा हैं कि, ऐसे में छात्रों और अभिभावकों से अपील है कि सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट upmsp.ed पर घोषित होंगे।

5 लाख से ज्यादा छात्र - छात्राओं ने दी थी परीक्षा

आपको बताते चलें कि, उत्तरप्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन पहले हो चुका है । इस परीक्षा में कुल 54,37,233 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं दी हैं. ये परीक्षाएं प्रदेश के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. परीक्षा संपन्न होने के बाद, करीब तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से 2 अप्रैल तक कराया गया है।

Tags:    

Similar News