Stock Market Update: शेयर मार्केट में मामूली तेजी, सेंसेक्स करीब 250 अंक उछला, जानिए निफ्टी का हाल

Update: 2025-04-22 05:15 GMT

Stock Market Updates 22 April 2025: शेयर मार्केट में आज मिलजुला संकेत मिल रहा है। मंगलवार की सुबह शेयर बाजार की फ्लैट ओपनिंग हुई है। टैरिफ के बाद अब ट्रंप ने पॉवेल के खिलाफ मोर्चा खोला है। जिसका असर अमेरिकी बाजार में दिख रहा है। बीते दिन अमेरिकी बाजार में करीब 2.5% फीसदी तक गिरावट देखी गई। एशियाई बाजार भी दबाव महसूस कर रहा है। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार की सुबह सेंसेक्स जहां लगभग 101.91 अंक यानी 0.13 फीसदी तेजी के बाद करीब 79,510.41 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 25.50 अंक यानी 0.11 फीसदी तेजी के बाद करीब 24,151.05 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

मंगलवार की सुबह शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली। खबर लिखने के समय सुबह 10 बजे तक शेयर बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहा। जहां सेंसेक्स(BSE Sensex) 163.02 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ करीब 79,571.52 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 39.20 अंक यानी 0.16 फीसदी बढ़त के बाद करीब 24,164.75 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।  

केवल एक कंपनी के शेयर में है तेजी? 

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 16 शेयर आज बढ़त में चल रहे हैं जबकि 14 शेयर में गिरावट है। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी के सभी 50 शेयर में से 46 तेजी है और 04 में मंदी है। इंफोसिस, पावर ग्रिड में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं, सहकारी बैंक और मेटल के शेयर तेजी में हैं। 

सोमवार को बाजार में थी तेजी

बीते दिन 21 अप्रैल सोमवार को भी शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 900 अंक बढ़कर करीब 79,450 अंक के स्तर पर बंद हुआ। तो वहीं, निफ्टी 300 अंक तेजी के बाद 24,150 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News