Raipur News: तिरंगा यात्रा में उमड़े लोग, कहा- पाकिस्तान से बदला पूरा

सीएम साय ने कहा कि जिस तरह से शत्रु के सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को हमारी सेना ने चोट पहुंचाई, जिस तरह सेआतंकवादियों के ठिकानों पर चुन-चुनकर सेना द्वारा प्रहार किया गया।

Update: 2025-05-14 17:14 GMT

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि आतंकवाद के विरुद्ध छेड़े गए निर्णायक संघर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन किया है। 

सीएम साय ने कहा कि जिस तरह से शत्रु के सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को हमारी सेना ने चोट पहुंचाई, जिस तरह सेआतंकवादियों के ठिकानों पर चुन-चुनकर सेना द्वारा प्रहार किया गया, उस अद्भुत पराक्रम से प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। 




 


सीएम साय बुधवार को सर्वसमाज मंच के तत्वावधान में आयोजित तिरंगा यात्रा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस निर्णायक लड़ाई में भारत की कूटनीति का लोहा भी दुनिया ने माना है। पहलगाम घटना के बाद पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के कुकृत्य की निंदा की और भारत का साथ दिया। 

Tags:    

Similar News