अजित पवार ने सोशल मीडिया से हटाया पार्टी फ्लैग, शरद पवार NCP में फूट पर दिया ये...बयान
अजित पवार 40 विधायकों के साथ छोड़ सकते है पार्टी
मुंबई।महाविकास अघाड़ी की सदस्य दल एनसीपी में फूट की खबरें सामने आ रही है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार काफी समय से भाजपा के पक्ष में बयान दे रहे है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने चाचा शरद पवार का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते है।
इसी बीच एनसीपी चीफ शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अभी अटकलों को पूर्ण विराम लगाते हुए कहा कि अजीत चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं। यह सारी बातें सिर्फ मीडिया में हैं।
दूसरी ओर अजित पवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और ट्विटर से एनसीपी का बैनर हटा दिया है।वे कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं।सूत्रों का कहना है कि अजीत के साथ एनसीपी के 40 विधायक हैं।वह जल्द ही पार्टी छोड़ सकते है