SwadeshSwadesh

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अमरिंदर, चन्नी के परिजनों समेत 184 VIP की सुरक्षा हटाई

Update: 2022-04-23 06:30 GMT

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने अहम फैसला लेते हुए प्रदेश के 184 नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है। इन नेताओं के साथ दो सौ से अधिक पुलिस कर्मी तैनात थे। जिन नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी के परिवारों के अलावा कई एसजीपीसी सदस्य, अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार आदि शामिल हैं। 

इससे पहले मान सरकार ने सत्ता में आते ही 122 नेताओं की सुरक्षा वापस ली थी। यह दूसरा मौका है जब 184 नेताओं की सुरक्षा में तैनात 222 पुलिस कर्मियों को तुरंत संबंधित जिलों में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। जिन नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई है उनमें अकाली नेता व पूर्व मंत्री बीबी जगीर कौर, पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह, जनमेजा सिंह सेखों, मदनमोहन मित्तल, गुलजार सिंह रणके, सोहन सिंह ठंडल, तोता सिंह, पूर्व सांसद राजीव शुक्ला, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णन, संतोष चौधरी के अलावा कई विधायक एवं नेता तथा कुछ सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख शामिल हैं। 

जिन नेताओं से सुरक्षा वापस ली गई है उनमें सबसे चर्चित नाम पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयबीर सिंह रंधावा का नाम शामिल है। उनके पास सबसे ज्यादा छह कर्मचारियों की सुरक्षा थी। इसके अलावा एक गाड़ी भी थी। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह और मनप्रीत बादल के बेटे अर्जुन बादल से भी सुरक्षा वापस ली गई है।

Tags:    

Similar News