पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पर भड़के POK के पीएम, कश्मीर के विकास पर सवाल सुन भाग गए शहबाज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शबाज शरीफ और पाक अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री इलियास तनवीर के बीच क्षेत्र में विकास पीओके के अधिकारों को लेकर तीखी बहस हो गई। दोनों नेताओं के बीच एक इवेंट में जबरदस्त जुबानी जंग हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल शहबाज पीओके के मीरपुर में मंगला डैम हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट से जुडे़ एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे। इसी दौरान इलियास तनवीर ने 'पाक अधिकृत कश्मीर' के विकास और हक का मुद्दा उठाया, जिसे शहबाज ने दरकिनार कर दिया। इसके बाद शबाज और इलियास के बीच बहस छिड़ गई। मामला बिगड़ता देख पाक प्रधानमंत्री शाहबाज भाषण और कार्यक्रम अधूरा छोड़ भाग गए।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है की पाक अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री इल्यास पाकिस्तान के पीएम से सवाल करते है की कश्मीर को लेकर बात क्यों नहीं की जाती. पीओके में रहने वाले लोगों के विकास और तरक्की के बारे में कुछ क्यों नहीं किया जाता. इसपर आखिर बात क्यों नहीं होती। इल्यास ने ये बातें पाक पीएम के भाषण के दौरान कही। जिससे घबराएं शाहबाज पीओके की समस्याओं पर चर्चा करने की जगह इल्यास को शांत करते नजर आए। उन्होंने कहा 'खुदा के लिए कृपया मुझे सुनिए। मैं आपसे बात करूंगा। कृपया बैठ जाइए। मैं आपसे बात करूंगा।'
मौके मौजूद लोगों के अनुसार पाक प्रधानमंत्री की समझाइश के बाद भी इल्यास की नाराजगी कम नहीं हुई। इलियास ने प्रधानमंत्री को अपनी चिंताओं से अवगत कराने की कोशिश भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हालांकि इल्यास के रवैए से शहबाज काफी सहमे नजर आए और अपना भाषण महज 20 सेकंड में खत्म कर मीरपुर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए।
इस घटना के बाद इल्यास ने प्रेस वार्ता कर शबाज शरीफ और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इल्यास ने कहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीओके के इस इवेंट में शहबाज के आगमन के संबंध में हमारी सरकार को भरोसे में नहीं लिया और ना ही परमिशन ली। उन्होंने कहा की इसके बावजूद जब मुझे सूचना मिली कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज आ रहे हैं तो मैं उनकी अगवानी करने के लिए तुरंत मीरपुर के लिए रवाना हो गया। उन्होंने कहा मुलाकात और भाषण के दौरान शबाज शरीफ का अड़ियलपना झलकता रहा। हा, 'शहबाज शरीफ ने पूरे पाक अधिकृत कश्मीर का मजाक उड़ाया है।