SwadeshSwadesh

कोरोना से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों ने रचनात्मक भागीदारी निभाई : प्रधानमंत्री

Update: 2021-06-22 14:23 GMT

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना से निपटने के लिए केन्द्र और राज्यों ने रचनात्मक भागीदारी के आधार पर इस महामारी से निपटने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत राज्यों को अतिरिक्त कर्ज लेने की अनुमति दी गई और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण लिया जिससे संसाधनों मे बेहतर बढोतरी हुई।

प्रधानमंत्री ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए कोरोना महामारी के दौरान उठाए गए कदमों, सुधारों, केन्द्र व राज्य की आपसी भागीदारी और नीति निर्माण की विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग पोस्ट में आगे लिखा कि केन्द्र और राज्यों ने सहकार्य के जरिए संघवाद का बेहतर उदाहरण पेश किया और रचनात्मक भागीदारी निभाते हुए कोरोना महामारी से संकट से उपजी चुनौतियों का सामना किया।

संसाधन जुटाना सबसे बड़ी चुनौती - 

उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी भारत के साथ ही दुनिया भर के लिए नई चुनौती लेकर आई। इस महामारी से मुकाबले के दौरान संसाधन जुटाना सबसे बड़ी चुनौती थी लेकिन देश में केन्द्र और राज्यों की भागीदारी से इस चुनौती का सामना किया गया।

Tags:    

Similar News