SwadeshSwadesh

प्रधानमंत्री 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा, कोरोना की स्थिति पर लेंगे जानकारी

Update: 2021-04-05 13:29 GMT

नईदिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिनों दिन तेज होती जा रही है।  बीते दिन एक लाख से अधिक नए संक्रमित मिले है।  जिसके बाद देश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 लाख से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में रिकॉर्ड 50,438 की बढ़ोतरी हुई। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कल मंगलवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे।  जिसमें राज्यों में वैक्सीनेशन एवं कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी लेंगे। 

इसके बाद 8 अप्रैल गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना एवं अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।  इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक की थी।  जिसमें उन्होंने कहा था की कोरोनासंक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए जान जागरूकता एवं भागीदारी आवश्यक है। यदि  टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, गाइडलाइंस के मुताबिक व्यवहार और वैक्सीनेशन की नीति को गंभीरता से लागू किया जाए तो यह संक्रमण पर नियंत्रण पाने में प्रभावी होगा।  



Tags:    

Similar News