प्रधानमंत्री मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे, महिला सम्मेलन में होंगे शामिल: महिलाओं के हाथों में होगी सुरक्षा से लेकर मंच संचालन तक की कमान...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने बाद फिर भोपाल आ रहे हैं। वे 31 मई को वे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने बाद फिर भोपाल आ रहे हैं। वे 31 मई को राजधानी के जंबूरी मैदान पर लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के 300वीं जयंती वर्ष के शुभारंभ पर आयोजित होने जा रहे महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में लगभग एक लाख महिलाएं भाग लेंगी। खास बात यह है कि इस दौरान सुरक्षा से लेकर, यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, मंच संचालन समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं की कमान महिलाओं के हाथों में रहेगी। यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जिम्मा महिलाओं को सौंपा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को निवास पर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के संबंध में बैठक ली।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में नारी सशक्तिकरण के लिए संचालित सभी प्रमुख गतिविधियों और उपलब्धियों को महिला सम्मेलन में प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर को समर्पित डाक टिकट और सिक्के का विमोचन भी प्रस्तावित है। सम्मेलन में स्व सहायता समूहों के नवाचारों, उद्योग-रोजगार और स्टार्ट-अप में महिलाओं द्वारा की जा रही पहल, सेव सिटी प्रोजेक्ट सहित विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों पर केंद्रित स्टॉल लगाए जाएंगे।
महिला सम्मेलन कार्यक्रम का संयोजन प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है, इसमें भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय भी सहयोग करेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए 23 फरवरी को भोपाल आए थे।