SwadeshSwadesh

प्रधानमंत्री ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान दें

Update: 2021-03-01 06:50 GMT

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाकर भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान देने की अपील की। उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का डोज दिया गया।

प्रधानमंत्री को पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा ने वैक्सीन लगाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि `हमारे चिकित्सकों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने का काम किया है। आइए साथ मिलकर हम भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान दें।`

बता दें की आज से देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो गया है।  आज से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित 49-59 साल के  लोगों को टीका लगाया जायेगा।  मंत्रालय ने एकदिन पहले ही उन 20 गंभीर बीमारियों की सूची जारी की है।

Tags:    

Similar News