SwadeshSwadesh

सरकार के प्रयासों की बदौलत गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं : प्रधानमंत्री

Update: 2022-01-22 08:03 GMT

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास की दौड़ में पिछड़ गये जिलों को अपनी प्राथमिकता बताते हुये कहा कि पहले कई जिले बढ़े हुये बजट के बावजूद पिछड़े हुये हैं। अब सरकार के प्रयासों की बदौलत ये राज्य गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करते हुये कहा कि यह आकांक्षी जिले देश की प्रगति की राह में आ रही बाधाओं को दूर कर रहे हैं और गतिरोध की जगह एक्सीलेटर बनते जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारियों को विभिन्न राज्यों के आकांक्षी जिलों की सफलता से सीखने की सलाह देते हुये कहा कि जब दूसरों की आकांक्षाएं, अपनी आकांक्षाएं बन जाएं, जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बना लिया जाए, तो फिर वह कर्तव्य पथ इतिहास रचता है। आज हम देश के आकांक्षी जिलों में यही इतिहास बनते हुये देख रहे हैं।

Tags:    

Similar News