कोरोना ने 5 राज्यों में बढ़ाई चिंता, प्रधानमंत्री करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा

24 घंटों में 1.68 लाख नए संक्रमित मिले

Update: 2022-01-11 07:14 GMT

File Photo

नईदिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। इससे निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।  इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। जिसमें जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने और मिशन मोड में किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान किया था।  

देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। देशभर के कुल मरीजों में 58.08 फीसदी केस सिर्फ इन 5 राज्यों से हैं।बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 33,470, पश्चिम बंगाल में 19,286, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990 और कर्नाटक में 11,968 नए संक्रमित मिले है।  


Tags:    

Similar News