गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, मप्र समेत 8 राज्यों के 70 स्थानों पर छापे मारे
नईदिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज (मंगलवार) सुबह देश के आठ राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में चल रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की है। सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज मामलों में यूपी के कई शहरों में सुबह से छापेमारी जारी है।एनआईए ने लखनऊ, प्रतापगढ़, पीलीभीत, बुलंदशहर, नोएडा सहित कई जिलों में छापा मारा है। टीम ने जनपद प्रतापगढ़ के गोडे गांव में छापा मारा, लेकिन जिस नाम के युवक की तलाश में टीम पहुंची थी उसका पता गलत निकला। लोगों का कहना है कि एनआईए ने रात में ही छापा मारा था और टीम के लोग मंगलवार को भी यहां मौजूद हैं।
इसी तरह पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र स्थित पूरनपुर के अभयपुर माधोपुर गांव में एनआईए की टीम ने कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के मामले में पंजाब जेल में बंद आरोपित के घर छापेमारी कर जानकारी जुटाई। घर पर चौकीदार के अलावा कोई मौजूद न होने के कारण टीम बैरंग लौट गई।
पंजाबी गायक मूसेवाला मर्डर केस में हथियार की सप्लाई करने वाले के रिश्तेदार याहया पहलवान के घर जनपद बुलंदशहर में खुर्जा में चार टीमों ने छापेमारी की है। यहां पर मौजूद कई लोगों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। नोएडा में भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की है।
उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर-टेरर फंडिंग-आर्म्स सप्लायर नेक्सस मामले में एनआईए ने यूपी, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंड़ीगढ़, गुजरात और मध्य प्रदेश में छापेमारी की है। देश भर में कुल 72 जगह एक साथ छापेमारी की कार्यवाही जारी है।