NDA Meeting: नई सरकार बनाने को लेकर कवायद शुरू, पीएम आवास पर एनडीए की बैठक शुरू
प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है जिसमें कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई दिग्गज पहुंचे हैं।
NDA Meeting in PM House: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद स्थिति साफ हो गई है कि एनडीए की जीत हुई है तो वहीं पर आज माना जा रहा है कि नई सरकार को लेकर सब तय हो जाएगा इसे लेकर प्रधानमंत्री आवास पर एनडीए गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है जिसमें कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई दिग्गज पहुंचे हैं।
बैठक में लिए जाएंगे फैसले
प्रधानमंत्री आवास पर हो रही बैठक में आगामी नई सरकार को लेकर एनडीए सरकार बनाने का दवा आज ही प्रेस कर सकता है जिसे लेकर गठबंधन के सभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा था इसके बाद अब वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में है। माना जा रहा है कि मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। NDA के सभी सांसदों से एकजुटता के लिए साइन करवा लिया गया है। वहीं 7 जून को सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में NDA के सभी सांसदों की बैठक रखी गई है जहां से रूपरेखा तय की जाएगी।
बैठक में शामिल हुए यह दिग्गज
प्रधानमंत्री आवास पर हो रही इस एनडीए गठबंधन की बैठक में जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, RLD के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हुए हैं।