SwadeshSwadesh

चरणजीत चन्नी और नवजोत सिंह के बीच वार्ता समाप्त, कई मुद्दों पर बनी बात

Update: 2021-09-30 11:30 GMT

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में चल रहे संकट का हल निकलने की उम्मीद बंध गई है। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों नेताओं के बीच सहमति बन गई है। हालांकि सिद्धू के इस्तीफे की वापसी पर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।  

सूत्रों का कहना है की नवजोत सिंह हाल ही में नियुक्त अधिकारियों को हटाने की मांग पर अड़े हुए है।जिसे लेकर देर रात या कल सुबह फैसला लिया जा सकता है। दोनों नेताओं के बीच पंजाब भवन में 2 घंटे तक बैठक चली।  जिसमें नियुक्त पर्यवेक्षक हरीश चौधरी और मंत्री परगट सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के पर्यवेक्षक हरीश चौधरी ने भी सिद्धू से अलग से बात की है।इस दौरान सिद्धू ने इस्तीफा वापिस लिया अथवा नहीं।  इस्की पुष्टि नहीं हो सकी है।  

बताया जा रहा है की चन्नी और सिद्धू संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जिसमें कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। इसी बीच मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने चार अक्तूबर को सचिवालय में कैबिनेट बैठक बुलाई है।

Tags:    

Similar News