मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने की संभावना, इससे पहले हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

Update: 2021-06-29 11:27 GMT

नईदिल्ली।  संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक हो सकता है। इस सत्र के दौरान केंद्र सरकार का जोर कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने पर होगा।केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए) से यह सिफारिश की गई है। इसके साथ ही सरकार ने सभी सांसदों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए कहा है। हालांकि, अधिकतर सांसदों ने वैक्सीन लगवा ली है। बावजूद, कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर सरकार किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ देश में तीसरे लहर की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में सरकार विपक्ष को कोरोना का बहाना बनाकर सत्र टलवाने के लिए मुद्दा नहीं देना चाहती।बताया जा रहा है की ये सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है। जहां एक ओर सरकार महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की तैयारी कर रही है। वहीँ विपक्ष महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर हंगामा करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें भी तेज हो गई है। माना जा रहा है की सरकार मानसून सत्र से एक सप्ताह पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है।  

Tags:    

Similar News