SwadeshSwadesh

मलेशिया में गहराया राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री मुहिद्दीन ने इस्तीफा देने से किया इंकार

Update: 2021-08-04 12:56 GMT

कुआललंपुर। मलेशिय़ा के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने बहुत दबाव के बीच बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह अगले महीने संसद में बहुमत साबित करेंगे।

उन्होंने कहा कि शाह अल सुल्तान अबदुल्लाह ने इस बात पर सहमति जताई है कि मुहिद्दीन यासीन को सत्ता में बने रहना चाहिए। हालांकि उनके गठबंधन के कुछ सदस्यों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है। मुहिद्दीन ने बताया कि उन्होंने शाह से कहा कि उन्हें पर्याप्त सांसदों से समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि अब भी संसद में उनके स बहुमत है। इसलिए उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। हालांकि उन्होंने कोई संख्या नहीं बताई।

उल्लेखनीय है कि द यूनाइटिड मलेय नेशनल ऑर्गेनाइजेशन (यूमनो) यासीन के सत्तारूढ़ गठबंधन में सबसे बड़े गुट की ओर से कहा गया है कि इस गुट ने साल 2018 में बहुत कम बहुमत से सरकार बनाई थी और कुछ सासंदों ने राजा को लिखा था कि वह अपना समर्थन वापस ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News