LIC World Record: LIC ने रचा कीर्तिमान, 24 घंटे के भीतर ताबड़तोड़ पॉलिसी बेचकर वर्ल्ड रिकॉर्ड किया दर्ज
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है। जहां पर कंपनी ने यह रिकॉर्ड 24 घंटे के भीतर कई पॉलिसी को बेचकर दर्ज किया है।
LIC World Record: देश की सबसे पुरानी और विश्वसनीय कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है। जहां पर कंपनी ने यह रिकॉर्ड 24 घंटे के भीतर कई पॉलिसी को बेचकर दर्ज किया है।
जबरदस्त परफॉर्मेंस को किया सेलिब्रेट
बता दें कि, यह रिकॉर्ड वेरिफाई इस हिस्टोरिकल अचीवमेंट ने 20 जनवरी, 2025 को LIC के डेडिकेटेड एजेंसी नेटवर्क की जबरदस्त परफॉर्मेंस को सेलिब्रेट किया है। इसे लेकर LIC ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि इस खास दिन 4,52,839 एजेंट्स ने पूरे इंडिया में 5,88,107 लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीज को सक्सेसफुली कंप्लीट और इश्यू किया है। कंपनी ने इस रिकॉर्ड को अनथक डेडिकेशन, शार्प स्किल्स और सॉलिड वर्क एथिक्स का पावरफुल प्रूफ है।
मैड मिलियन डे किया सेलिब्रेट
आपको बताते चलें कि, इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए पहले से ही तैयारी थी। कंपनी ने अपने एजेंट्स से अपील की थी कि 20 जनवरी, 2025 को ‘मैड मिलियन डे’ पर हर एजेंट कम से कम एक पॉलिसी जरूर कंप्लीट करे। इसे लेकर कंपनी के डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती ने खुशी जताई और कहा कि, मैड मिलियन डे को हिस्टोरिकल बनाने के लिए मैं सभी कस्टमर्स, एजेंट्स और एम्प्लॉइज को दिल से थैंक्यू कहना चाहता हूं. आपकी मेहनत, कमिटमेंट और सपोर्ट ने इस ड्रीम को रियलिटी में चेंज किया। इस रिकॉर्ड से LIC की नींव स्ट्रांग हुई है।