SwadeshSwadesh

भारत में एक दिन में नए मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा, 3 लाख से अधिक मिले

Update: 2021-04-22 06:13 GMT

नईदिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही। रोजाना नए मरीजों के निकलने के पिछले सरे रिकार्ड टूटते जा रहे है, हालांकि राहत भरी ात ये है की संक्रमण की रफ़्तार के साथ स्वस्थ होने की गति में वृद्धि जारी है। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन लाख, 14 हजार, 835 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,59,30,965 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2104 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,84,657 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 22,91,428 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,34,54,880 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 84.45 प्रतिशत हो गया है।


Tags:    

Similar News