SwadeshSwadesh

गृहमंत्रालय की टीम ने राज्यपाल धनखड़ से की मुलाकात, बंगाल हिंसा पर चर्चा

Update: 2021-05-07 07:19 GMT

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भी लगातार हो रही हिंसा की जाँच के लिए पहुंची गृह मंत्रालय की टीम ने आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।  इस दौरान टीम ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई हिंसा पर चर्चा की। गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से हिंसा को लेकर राज्यपाल से भी रिपोर्ट तलब की है।

टीम ने आज दूसरे दिन की शुरुआत राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ बैठक की।मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव गौतम मोहन के नेतृत्व में हुई। केंद्रीय गृह मंत्रालय टीम ने राज्यपाल के अलावा राज्य के उच्च अधिकारीयों के साथ भी बैठक की।  जिसमें राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय, गृह सचिव एचके द्विवेदी और डीजी वीरेंद्र  से बंगाल हिंसा की जानकारी ली।  गृह सचिव ने केंद्रीय टीम को सूचित किया है कि हिंसा के खिलाफ राज्य सरकार ने कार्रवाई का निर्देश दिया है। गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में यह टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी। एक दिन पहले ही केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला हुआ था और इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई थी।


Tags:    

Similar News