सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी 69,000 शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई: मामले की सुनवाई 18 बार हो चुकी, अब 12 अगस्त को सुनवाई होगी...
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी थी, पर हो न सकी। इस प्रकरण अगली सुनवाई अगस्त के दूसरे सप्ताह में होगी।
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में 69,000 शिक्षक भर्ती के मामले की एक बार फिर सुनवाई टलने से अभ्यर्थी हताश और परेशान हैं। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी थी, पर हो न सकी। इस प्रकरण अगली सुनवाई अगस्त के दूसरे सप्ताह में होगी।
आरक्षित वर्ग की ओर से अधिवक्ता मनदीप कालरा ने कोर्ट में केस को मेंशन कराया था। न्यायालय ने 12 अगस्त को सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी है। इस प्रकारण की पहली सुनवाई सितंबर माह 2024 में हुई थी। इसके बाद से लगातार के तारीख पर तारीख मिल रही है, जबकि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, इस प्रकरण का पटाक्षेप तीन महीने के अंदर सरकार को करना था।
सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही :
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की इस प्रकरण के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट से डेट मिल रही। अमरेंद्र ने कहा कि हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी पिछले पांच वर्ष से लगातार संघर्ष करते आ रहे हैं सरकार से मांग करते हैं, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी जा रही। सुनवाई न होने के कारण सभी अभ्यर्थी आहत हैं।