Goa News: एफिल टावर की तर्ज पर गोवा में बना सबसे ऊंचा घूमने वाला रेस्‍टोरेंट

फ्रांस के एफिल टावर की चोटी पर बने रेस्‍टोरेंट में लोग बैठकर खाना खाते हैं, इसी तरह का एक रेस्‍टोरेंट गोवा में भी खुलने जा रहा है।

Update: 2025-05-21 14:48 GMT

नई दिल्ली: जिस तरह से फ्रांस के एफिल टावर की चोटी पर बने रेस्‍टोरेंट में लोग बैठकर खाना खाते हैं, इसी तरह का एक रेस्‍टोरेंट गोवा में भी खुलने जा रहा है। जोकि गोवा की राजधानी पणजी के पास जुआरी नदी पर बनने वाले पुल की चोटी पर स्थित होगा।


 केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस ऑब्जर्वेटरी टावर पर बने रेस्‍टोरेंट का उद्घाटन 23 मई को करने जा रहे हैं। दुनियाभर में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहे इस घूमने वाले रेस्‍टोरेंट में एक आर्ट गैलरी भी होगी।


  रेस्‍टोरेंट अपने आप में स्टेट ऑफ आर्ट होगा। इसकी ऊंचाई 125 मीटर है और यहां घूमते हुए खाना खाया जा सकता है। सड़क परिवहन मंत्रालय के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को बनाने में पांच साल का समय लगा है। जिसमें कुल 270 करोड़ रुपये की लागत आई है।

Tags:    

Similar News