Business News: घड़ी ने हासिल किया मील का पत्थर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इन प्लेटफॉर्म पर किया अपना अधिकार
नई दिल्ली के पांच प्लेटफार्म पर घड़ी डिटर्जेंट कंपनी अपना नामकरण करेगी। यानी कंपनी के इन प्लेटफार्म पर अब कंपनी की दावेदारी होगी।
Ghadi Detergent: कपड़े की धुलाई के लिए घड़ी डिटर्जेंट पाउडर का नाम तो आपने सुना ही होगा। जो धुलाई के साथ एक विश्वास का वादा देता है। हाल ही में डिटर्जेंट कंपनी ने बड़ा मिल का पत्थर प्राप्त किया है। जहां नई दिल्ली के पांच प्लेटफार्म पर कंपनी अपना नामकरण करेगी। यानी कंपनी के इन प्लेटफार्म पर अब कंपनी की दावेदारी होगी।
जाने क्या किया अनुबंध
आपको बताते चले की घड़ी डिटर्जेंट कंपनी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पांच प्लेटफॉर्म को लेते हुए साझेदारी की है। इसके तहत एक साल के अनुबंध में साझेदारी के तहत, घड़ी डिटर्जेंट की ब्रांडिंग इन प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें पैनल, बिलबोर्ड, विनाइल रैपिंग और अन्य का प्रदर्शन होगा। इसे लेकर समूह ने कहा कि, यह साझेदारी घड़ी डिटर्जेंट के लिए मील का एक महत्वपूर्ण पत्थर है। यह हमें पहले से कहीं ज़्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचने में मदद करती है, और हम इस अनूठे अवसर के लिए भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी करके खुश हैं।
क्या मिलेगा फायदा
आपको बताते चलें कि, रेलवे के साथ साझेदारी करते हुए घड़ी की प्लानिंग है कि, वह यात्रियों को कई सारी सुविधाएं दे। इसके लिए यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए इन पांच प्लेटफॉर्म पर महिला फीडिंग रूम, साइन बोर्ड और डिजिटल डिस्प्ले बनाए है इस पहल को सकारात्मक और शानदार बताया है। बता दें कि, घड़ी डिटर्जेंट भारत का एक प्रमुख वॉशिंग पाउडर ब्रांड है, जिसे 1987 में आरएसपीएल ग्रुप (RSPL Group) द्वारा लॉन्च किया गया था. इसकी टैगलाइन पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें ने इसे घर-घर तक पहुंचाया।