Nautapa 2025: 25 मई से शुरू होगा नौतपा का प्रचंड कहर, ज्योतिष से क्या होता हैं संबंध
नौतपा को नवतपा के नाम से भी जाना जाता है। नौतपा का ज्योतिष से सीधा संबंध होता है।
Nautapa 2025: गर्मी का सितम जहां पर लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं पर अगला महीना मई का है जो ज्यादा गर्म होने वाला है। इसके साथ ही मई में नौतपा की भी शुरुआत होने वाली है जो 9 दिनों तक चलता रहता हैं। नौतपा के दौरान गर्मी अपने चरम पर रहती है और इस अवधि में सूर्य देव आग उगलते हैं।नौतपा को नवतपा के नाम से भी जाना जाता है। नौतपा का ज्योतिष से सीधा संबंध होता है चलिए जानते हैं इसके बारे में...
किस दिन से शुरू होगा नौतपा
आपको बताते चलें कि, नौतपा की शुरुआत अगले महीने 25 मई से होगी जो 9 दिनों तक चलते हुए 2- 3 जून तक चलेगा। यहां पर नौतपे की बात की जाए तो, जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो नौतपा की शुरुआत होती है. वहीं, जब सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, तो नौतपा की अवधि समाप्त हो जाएगी। बताया जा रहा हैं कि, यह अवधि 8 जून को समाप्त होगी यानी 15 दिनों की इस अवधि में धरती पर तापमान सबसे ज्यादा होगा।
नौतपा के बाद होगी जमकर बारिश
आपको बताते चलें कि, 15 दिन की प्रचंड गर्मी पड़ने के बारिश अच्छी बताई जा रही हैं। नौतपा के दौरान गर्मी चरम पर होती है और इसे भीषण गर्मी के रूप में जाना जाता है।नौतपा के दौरान भीष्ण गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए, खूब पानी पीना चाहिए और धूप में बाहर कम निकलना चाहिए।नौतपा के दौरान सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में होते हैं. रोहिणी नक्षत्र शुक्र देव का नक्षत्र होता है और शुक्र देव सूर्य देव के शत्रु नक्षत्र माने गए हैं।