SwadeshSwadesh

सरकार और किसानों के बीच आठवें दौर की चर्चा समाप्त, किसान कानून वापसी पर अड़े

8 जनवरी को होगी अगली बैठक

Update: 2021-01-04 12:45 GMT

नईदिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन का आज 40वां दिन है। आंदोलन का हल निकालने के लिए सरकार और किसानो संगठनों के बीच विज्ञान भवन में आठवें दौर की चर्चा हुई।विज्ञान भवन में चार घंटे चली इस बैठक में कोई सकरात्मक परिणाम नहीं मिकल पाया। बैठक में किसान संगठनों और सरकार के बीच एमएसपी और कृषि कानूनों पर सहमति नहीं बनी। अब अगली बैठक 8 जनवरी को आयोजित होगी।  

किसान नेता तीनों कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर अड़े रहें। उन्होंने कहा की यदि क़ानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं।  इस बैठक में सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किसान नेताओं से चर्चा की।   

बैठक के दौरान सरकार ने कृषि कानूनों में संसोधन के लिए एक संयुक्त कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा। सरकार ने कहा की ये एक संयुक्त कमेटी का निर्माण कर देते है जो तय करेगी कानूनों ने क्या संसोधन होने चाहिए। सूत्रों के अनुसार किसानों ने सरकार के इस प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया है।  अब तक सरकार और किसानों के बीच आठ दौर की चर्चा हो चुकी है।  




Tags:    

Similar News