चुनाव आयोग ने शुरू की e-EPIC स्कीम, मतदाताओं को PDF फॉर्मेट में मिलेगा वोटर कार्ड

Update: 2021-01-25 07:34 GMT

नईदिल्ली। वोटर कार्ड खोने और नया बनवाने के बाद पाने के लिए मतदाता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मतदाताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वोटर कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरुआत की है। तदाता अब अपने वोटर कार्ड को मोबाइल एवं कम्प्यूटर में पीडीएफ फॉर्मेट में डाऊनलोड कर सकेंगे। 

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज चुनाव आयोग की e-EPIC स्कीम की शुरूआत की।इस दौरान पांच नए वोटर्स को ई-वोटर कार्ड दिए गए। EPIC का अर्थ है इलेक्टोरल फोटो आइडेेंटिटी कार्ड। इस स्कीम के तहत मतदाता अपने वोटर कार्ड को मोबाईल में डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही प्रिंट भी ले पाएंगे।  

e-EPICके लिए कौन पात्र हैं?

25 से 31 जनवरी 2021 केवल नए मतदाता जिन्होंने पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आवेदन किया है।  1 फरवरी से अभी आम मतदाता अपने वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।  

ऐसे करें डाउनलोड -

मतदाता अपना e-EPIC या डिजिटल वोटर कार्ड वेबसाइट दो तरीकों से डाऊनलोड कर सकेंगे।  Voter Helpline मोबाइल एप एवं  चुनाव आयोग की वेबसाइट द्वारा डाउनलोड कर सकते है।  इसके लिए आपको अपने एंड्रॉइड एवं आईओएस मोबाइल पर voter helpline एप डाऊनलोड करना होगा अथवा https://voterportal.eci.gov.in मतदाता पोर्टल पर रजिस्टर या लॉगिन करें। इसके बाद ईपीआईसी नंबर या फॉर्म संख्या दर्ज करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी गई ओटीपी को सत्यापित करें।  इसके बाद  e-EPIC करें।  






Tags:    

Similar News